Sunday 9 August 2015

Happy Ending?


All my life I craved for an Happy Ending,
As I grew old I would always wait for what is never ending,

Golden moments passed by which were very rare,
It was me who gave them hardly any care,

Now I wonder if I could get those moments all over again,
I've decided never to mourn in any pain,

The true wisdom dawned upon me sooner or later,
It's not the end, but the whole story that is dear.




Sunday 2 August 2015

दोस्ती की नन्ही सी परिभाषा- मैं शब्द तुम अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ ।
-Anonymous

Friday 24 July 2015

Its the possibility of having a dream come true that makes life interesting.
-Paulo Coelho (Alchemist)

Monday 20 July 2015

प्रवृत्ति



एक बार एक साधु नदी किनारे जल ग्रहण कर रहा था| तभी उसने देखा के एक बिच्छु पानी में बह रहा है| साधु ने उसको बचाने कि अभिलाषा से अपने हाथों से उसे उठाने का प्रयत्न किया| ऐसा करने पर उस बिच्छु ने उसे काँट लिया| साधु ने उसे फिर से बचाने का प्रयत्न किया, किंतु पुन: बिच्छु ने उसे काँट लिया| यह क्रम सात बार चला| अंत में साधु उसे पानी से निकालने में सफल हुआ|

इस घटना को एक राहगीर देख रहा था| उसने साधु से उत्सुक्तावश प्रश्न किया- "जब बिच्छु आपको बार-बार काँट रहा था तो आपने उसे क्यूँ बचाया| " साधु ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया - "काँटना बिच्छु की प्रवृत्ति है और बचाना मेरी| यदि वह अपनी प्रवृत्ति नहीं त्याग सकता तो मैं अपनी प्रवृत्ति कैसे त्याग सकता हूँ|"


इस कथा से यह शिक्षण मिलता है की चाहे हमारे साथ कोई कैसा भी व्यवहार करे, हमे अपनी अच्छाई और सहजता नहीं छोड़ना चाहिए|

(This is the recollection of a story that I heard sometime back)