Monday, 20 January 2014

तसवीरें

black-blackandwhite-fun-grey-memories-favim-co


तसवीरें, यादों का आइना होती है,
वक्त को ख़ुद में किये ये क़ैद,
कभी गुद्गुदाती हैं,
और कभी आँसू दे जाती हैं,
कभी छोड़ जाती हैं एक मीठी मुस्कान,
और कभी दे जाती हैं बीते लम्हों को फिर जीने कि चाह,
ये गुजरते पलों को थाम लेती हैं,
ये ही तो हैं जो हमेशा साथ निभाती हैं


old-photography-photos-vintage-Favim.com-144035_large

Sunday, 19 January 2014

जहाँ हर सिर झुक...

जहाँ हर सिर झुक जाएँ वही मन्दिर है,
जहाँ हर नदी मिल जाएँ वही समंदर है,
जीवन में युद्ध तो बहुत है,
मगर जो हर युद्ध जीत जाएँ वो ही सिकंदर है!

Wednesday, 15 January 2014

Thursday, 9 January 2014

Tuesday, 7 January 2014