"The early bird gets the worm, but the second mouse gets the cheese."
-Chanakya's Chant
Saturday, 11 April 2015
Monday, 6 April 2015
Sunday, 29 March 2015
ना सोचा है
किस ओर चलूं ना सोचा है,
किस ठोर थमु ना सोचा है,
चलते रहूँ या राह चुनूं,
मंज़िल कि तलाश करूँ,
या खड़ी रहूँ चौराहों पे,
किस ओर बढ़ूँ ना सोचा है |
आसमां को भर लूँ मुट्ठी में,
या छोड़ दूँ खुली हाथ कि लकीरों को,
ज़िद करूँ क्या लड़ने कि,
क्या हाल चुनूं ना सोचा है |
दिल तोड़ चलूँ या मन जोड़ चलूँ,
रुख मोड़ चलूँ या जग छोड़ चलूँ,
दो कदम चलूँ या दौड़ चलूँ,
या ख्वाब चुनूं ना सोचा है ||

